Monday, 12 May 2014

प्लेसमेंट में एमसीए के छात्रों ने मारी बाजी



इलाहाबाद : मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के छात्रों ने प्लेसमेंट में सर्वाधिक पैकेज की नौकरी हासिल की है। इस बार एमसीए के छात्र को अधिकतम 57 लाख रुपये का पैकेज मिला है। दूसरा स्थान कम्प्यूटर साइंस और तीसरे स्थान पर आइटी ने कब्जा जमाया है।
मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक सत्र 2012-2013 में एमसीए में 70 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 56 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला। इस बार सर्वाधिक पैकेज इसी ब्रांच के छात्र को 57 लाख रुपये का मिला। सबसे कम पैकेज इस ब्रांच में पांच लाख चार हजार रुपये रहा। सर्वाधिक पैकेज के लिहाज से दूसरा स्थान कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का रहा। इस ब्रांच में सर्वाधिक 20 लाख रुपये पैकेज की नौकरी ऑफर हुई। प्लेसमेंट के लिहाज से देखा जाय तो 130 विद्यार्थियों में से 114 छात्रों को कैंपस से ही नौकरी मिल गई। इस ब्रांच में न्यूनतम पैकेज 8.12 रहा। तीसरे नंबर पर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के छात्र रहे। इस ब्रांच के छात्रों को 18 लाख रुपये के पैकेज मिले। इसमें 72 छात्र थे, जिनमें से 56 छात्रों का कैंपस चयन हुआ। इस ब्रांच में न्यूनतम पैकेज पौने आठ लाख रुपये रहा।
बायोटेक्नोलॉजी में 15 छात्र थे, जिनमें से आठ को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी मिली। न्यूनतम पैकेज पौने चार लाख रुपये और अधिकतम पैकेज छह लाख रुपये रहे। कैमिकल इंजीनियरिंग में भी 34 में से 17 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के तहत नौकरी मिली। न्यूनतम पैकेज 4.22 और अधिकतम 5.5 रहा। सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को अपेक्षाकृत ठीक ठाक पैकेज मिला। 61 में से 48 को कैंपस प्लेसमेंट मिला। अधिकतम पैकेज 9.85 रुपये रहा।
एमबीए का क्रेज कम हुआ
एमबीए के छात्रों के लिए पैकेज के लिहाज से माहौल उतना उत्साहजनक नहीं रहा। एमबीए में कुल 77 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था, जिसमें से केवल 34 को कैंपस प्लेसमेंट मिल सका। पैकेज की बात करें तो अधिकतम 5.2 लाख और न्यूनतम 3.9 लाख रुपये रहा।
एमटेक के छात्रों का औसत बढि़या
एमटेक के छात्रों ने अधिकतम 14 लाख रुपये की नौकरी हासिल की। न्यूनतम पैकेज 4.5 रहा। एमटेक में 347 छात्रों में से 150 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के छात्रों का भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन रहा। 32 छात्रों में से 24 को कैंपस प्लेसमेंट मिला। अधिकतम पैकेज नौ लाख रुपये और न्यूनतम 5.1 रुपये रहा। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र को भी अधिकतम 14 लाख रुपये का पैकेज मिला। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

इलाहाबाद : मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के छात्रों ने प्लेसमेंट में सर्वाधिक पैकेज की नौकरी हासिल की है। इस बार एमसीए के छात्र को अधिकतम 57 लाख रुपये का पैकेज मिला है। दूसरा स्थान कम्प्यूटर साइंस और तीसरे स्थान पर आइटी ने कब्जा जमाया है।
मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक सत्र 2012-2013 में एमसीए में 70 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 56 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला। इस बार सर्वाधिक पैकेज इसी ब्रांच के छात्र को 57 लाख रुपये का मिला। सबसे कम पैकेज इस ब्रांच में पांच लाख चार हजार रुपये रहा। सर्वाधिक पैकेज के लिहाज से दूसरा स्थान कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का रहा। इस ब्रांच में सर्वाधिक 20 लाख रुपये पैकेज की नौकरी ऑफर हुई। प्लेसमेंट के लिहाज से देखा जाय तो 130 विद्यार्थियों में से 114 छात्रों को कैंपस से ही नौकरी मिल गई। इस ब्रांच में न्यूनतम पैकेज 8.12 रहा। तीसरे नंबर पर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के छात्र रहे। इस ब्रांच के छात्रों को 18 लाख रुपये के पैकेज मिले। इसमें 72 छात्र थे, जिनमें से 56 छात्रों का कैंपस चयन हुआ। इस ब्रांच में न्यूनतम पैकेज पौने आठ लाख रुपये रहा।
बायोटेक्नोलॉजी में 15 छात्र थे, जिनमें से आठ को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी मिली। न्यूनतम पैकेज पौने चार लाख रुपये और अधिकतम पैकेज छह लाख रुपये रहे। कैमिकल इंजीनियरिंग में भी 34 में से 17 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के तहत नौकरी मिली। न्यूनतम पैकेज 4.22 और अधिकतम 5.5 रहा। सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को अपेक्षाकृत ठीक ठाक पैकेज मिला। 61 में से 48 को कैंपस प्लेसमेंट मिला। अधिकतम पैकेज 9.85 रुपये रहा।
एमबीए का क्रेज कम हुआ
एमबीए के छात्रों के लिए पैकेज के लिहाज से माहौल उतना उत्साहजनक नहीं रहा। एमबीए में कुल 77 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था, जिसमें से केवल 34 को कैंपस प्लेसमेंट मिल सका। पैकेज की बात करें तो अधिकतम 5.2 लाख और न्यूनतम 3.9 लाख रुपये रहा।
एमटेक के छात्रों का औसत बढि़या
एमटेक के छात्रों ने अधिकतम 14 लाख रुपये की नौकरी हासिल की। न्यूनतम पैकेज 4.5 रहा। एमटेक में 347 छात्रों में से 150 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के छात्रों का भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन रहा। 32 छात्रों में से 24 को कैंपस प्लेसमेंट मिला। अधिकतम पैकेज नौ लाख रुपये और न्यूनतम 5.1 रुपये रहा। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र को भी अधिकतम 14 लाख रुपये का पैकेज मिला।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSप्लेसमेंट में एमसीए के छात्रों ने मारी बाजी

No comments:

Post a Comment

//