शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में सात की मौत
लखनऊ। शाहजहांपुर में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पाच युवा, दो ब'चे हैं, जिनमे चार की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दुर्घटना की खबर पता चलते ही एएसपी ग्रामीण, एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंच गए।
नेशनल हाईवे 24 के तिलहर-कटरा मार्ग के सरयू तिराहे पर शाहजहापुर से बरेली को जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर से हवा में उछलते हुए टेंपो दूर जा गिरा। हादसे में टेंपो सवार शाहजहापुर के शहबाजनगर की नई बस्ती की आशमा , बड़ा तकिया निवासी मुजम्मिल (30), तिलहर के बनवारी पुर गाव की निकहत सईद (50), अज्ञात दो ब'चे पाच वर्ष, आठ माह, 30 वर्षीय एक युवक, एक युवती की मौत हो गई। तिलहर के मजरपुर गाव की बीना सिंह (25), चौक कोतवाली क्षेत्र के मामूड़ी मुहल्ला मो. शाबिर, शहबाजनगर के नई बस्ती निवासी इकरार (40), पीलीभीत के बीसलपुर अंतर्गत रम्पुरिया मुहल्ला के अवनीश (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में बीना सिंह को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। एएसपी ग्रामीण ने बताया हादसे के बाद ट्रक चालक, हेल्पर भाग निकले। पुलिस की टीम ट्रक को कब्जे में लेकर चालक-परिचालक की तलाश में है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Tags:Road Accident, Shahjhanpur, Tilhar Highway, Eight Died, Lucknow.
Web Title:Five Died In Road Accident In Shahjhanpur
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में सात की मौत
लखनऊ। शाहजहांपुर में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पाच युवा, दो ब’चे हैं, जिनमे चार की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दुर्घटना की खबर पता चलते ही एएसपी ग्रामीण, एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंच गए।
नेशनल हाईवे 24 के तिलहर-कटरा मार्ग के सरयू तिराहे पर शाहजहापुर से बरेली को जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर से हवा में उछलते हुए टेंपो दूर जा गिरा। हादसे में टेंपो सवार शाहजहापुर के शहबाजनगर की नई बस्ती की आशमा , बड़ा तकिया निवासी मुजम्मिल (30), तिलहर के बनवारी पुर गाव की निकहत सईद (50), अज्ञात दो ब’चे पाच वर्ष, आठ माह, 30 वर्षीय एक युवक, एक युवती की मौत हो गई। तिलहर के मजरपुर गाव की बीना सिंह (25), चौक कोतवाली क्षेत्र के मामूड़ी मुहल्ला मो. शाबिर, शहबाजनगर के नई बस्ती निवासी इकरार (40), पीलीभीत के बीसलपुर अंतर्गत रम्पुरिया मुहल्ला के अवनीश (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में बीना सिंह को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। एएसपी ग्रामीण ने बताया हादसे के बाद ट्रक चालक, हेल्पर भाग निकले। पुलिस की टीम ट्रक को कब्जे में लेकर चालक-परिचालक की तलाश में है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Tags:Road Accident, Shahjhanpur, Tilhar Highway, Eight Died, Lucknow.
Web Title:Five Died In Road Accident In Shahjhanpur
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSशाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में सात की मौत
No comments:
Post a Comment