Tuesday, 13 May 2014

अंधड़ ने रोकी सूरज की तल्खी



इलाहाबाद : मौसम कब करवट बदल ले, कहा नहीं जा सकता। मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री अधिकतम था, वहीं मंगलवार को यह 40 डिग्री पार कर गया। बावजूद इसके फिजा में नरमी थी। पछुआ हवाओं के कारण अंधड़ से लोग परेशान जरूर हुए, लेकिन तपिश से राहत भी मिली। आसमान पर छिटपुट बादल भी छाए रहे।
बीते कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पिछले दिनों हुई बारिश का असर चंद घंटों बाद ही गायब हो गया। दिन में बाहर निकलने में लोग कतरा रहे हैं। मंगलवार को जिले का तापमान अधिकतम 40 डिग्री पार कर गया। गनीमत थी कि सुबह से ही आसमान में बादलों का मंडराना जारी हो गया था। दोपहर होते-होते अंधड़ चलने लगी। धूलभरी हवाओं ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। खासकर पार्को में पिकनिक मना रहे लोगों की खुशी में खलल डाला। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिम से आने वाली पछुवा हवाओं के कारण मौसम ऐसा हुआ है। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

इलाहाबाद : मौसम कब करवट बदल ले, कहा नहीं जा सकता। मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री अधिकतम था, वहीं मंगलवार को यह 40 डिग्री पार कर गया। बावजूद इसके फिजा में नरमी थी। पछुआ हवाओं के कारण अंधड़ से लोग परेशान जरूर हुए, लेकिन तपिश से राहत भी मिली। आसमान पर छिटपुट बादल भी छाए रहे।
बीते कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पिछले दिनों हुई बारिश का असर चंद घंटों बाद ही गायब हो गया। दिन में बाहर निकलने में लोग कतरा रहे हैं। मंगलवार को जिले का तापमान अधिकतम 40 डिग्री पार कर गया। गनीमत थी कि सुबह से ही आसमान में बादलों का मंडराना जारी हो गया था। दोपहर होते-होते अंधड़ चलने लगी। धूलभरी हवाओं ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। खासकर पार्को में पिकनिक मना रहे लोगों की खुशी में खलल डाला। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिम से आने वाली पछुवा हवाओं के कारण मौसम ऐसा हुआ है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSअंधड़ ने रोकी सूरज की तल्खी

No comments:

Post a Comment

//