Monday, 12 May 2014

रैंक के आधार पर होगी यूपीएसईई काउंसिलिंग


रैंक के आधार पर होगी यूपीएसईई काउंसिलिंग
लखनऊ (पारितोष मिश्र)। प्रदेश के तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश का समय आ गया है। सभी को बस उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई 2014) के परिणाम का इंतजार है। पिछले वर्ष परीक्षा के आयोजक यूपीटीयू ने सभी अभ्यर्थियों को एक साथ कॉलेजों के विकल्प भरने (च्वाइस फिलिंग) का मौका दिया था, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं होगा। रैंक के आधार पर दो या तीन कटऑफ में सभी छात्रों को बांटा जाएगा। निश्चित कटऑफ तक के अभ्यर्थियों को बारी-बारी विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा।
पिछले वर्ष सभी अभ्यर्थियों को एक साथ मौका देने से अभ्यर्थियों ने टॉप कॉलेज से भरना शुरू किया था और 50 से 100 कॉलेजों के विकल्प भर दिए। ज्यादातर अभ्यर्थियों के साथ यह स्थिति आई थी कि विकल्प के सभी 100 कॉलेजों की सीटें पहले भर गईं और अभ्यर्थी को सीट के लिए मौका ही नहीं मिला। कॉलेजों के विकल्प भरने में समय की बर्बादी हुई वो अलग। इस बार यूपीटीयू प्रशासन दो-तीन चरणों में विकल्प भरवाएगा। मसलन हो सकता है एक से 30 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को पहले, 30,001 से एक लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को दूसरे व अन्य अभ्यर्थियों को तीसरे चरण में विकल्प भरने का मौका मिले। पहले चरण के अभ्यर्थियों को सीट का विकल्प भरने की छूट रहेगी। दूसरे चरण में विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व में आवंटित सीटें भरी दिखाएंगी। इससे वह सिर्फ खाली सीटों पर ही विकल्प भर सकेगा और अभ्यर्थी का प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा। पिछली बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि उन्होंने 100 विकल्प भरे लेकिन कोई सीट नहीं मिली। बाद में इन छात्रों ने दूसरे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले लिया। यूपीटीयू की इस कवायद से इस बार अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा। प्रति कुलपति उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रो.डीएस यादव ने बताया कि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का प्रवेश यूपीटीयू के कॉलेजों में कराने के उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है। हेल्प डेस्क भी इस बार बढ़ाई जा रही हैं। छात्र की पहचान सुनिश्चित करने के लिए काउंसिलिंग केंद्र पर परीक्षा के डाटा के साथ वैरीफाई करने की व्यवस्था भी पहली बार की जा रही है।
अभ्यर्थियों पर विशेष नजर
यूपीटीयू प्रशासन इस बार प्रवेश से पहले अभ्यर्थी का सत्यापन कई चरणों में सुनिश्चित कर रहा है। परीक्षा में बैठा अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में प्रवेश लेने आ रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के दौरान लिए गए हस्ताक्षर व अन्य जानकारी काउंसिलिंग के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी। इससे काउंसिलिंग कराने आए छात्रों की जांच की जा सकेगी।
बनेंगे 150 काउंसिलिंग केंद्र
यूपीटीयू प्रशासन ने पिछले वर्ष 127 काउंसिलिंग केंद्र बनाए थे। छात्रों को यह सहूलियत दी गई थी कि किसी भी काउंसिलिंग केंद्र पर जाकर प्रक्रिया पूरा कर सकता है। यूपीटीयू ने कुछ काउंसिलिंग केंद्रों पर एक साथ काउंसिलिंग कराने की परंपरा पिछले वर्ष से ही खत्म कर दी है। इस वर्ष इसे आगे बढ़ाते हुए काउंसिलिंग केंद्रों की संख्या तकरीबन 150 करने की तैयारी है। सभी जगह हेल्प डेस्क रहेंगी जो काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का सहयोग करेंगी। इस बार यूपीएसईई में 198000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम आना अभी बाकी है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Tags:Lucknow, Education, UPSEE run on rank basiss


Web Title:UPSEE run on rank basiss

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

रैंक के आधार पर होगी यूपीएसईई काउंसिलिंग
लखनऊ (पारितोष मिश्र)। प्रदेश के तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश का समय आ गया है। सभी को बस उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई 2014) के परिणाम का इंतजार है। पिछले वर्ष परीक्षा के आयोजक यूपीटीयू ने सभी अभ्यर्थियों को एक साथ कॉलेजों के विकल्प भरने (च्वाइस फिलिंग) का मौका दिया था, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं होगा। रैंक के आधार पर दो या तीन कटऑफ में सभी छात्रों को बांटा जाएगा। निश्चित कटऑफ तक के अभ्यर्थियों को बारी-बारी विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा।
पिछले वर्ष सभी अभ्यर्थियों को एक साथ मौका देने से अभ्यर्थियों ने टॉप कॉलेज से भरना शुरू किया था और 50 से 100 कॉलेजों के विकल्प भर दिए। ज्यादातर अभ्यर्थियों के साथ यह स्थिति आई थी कि विकल्प के सभी 100 कॉलेजों की सीटें पहले भर गईं और अभ्यर्थी को सीट के लिए मौका ही नहीं मिला। कॉलेजों के विकल्प भरने में समय की बर्बादी हुई वो अलग। इस बार यूपीटीयू प्रशासन दो-तीन चरणों में विकल्प भरवाएगा। मसलन हो सकता है एक से 30 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को पहले, 30,001 से एक लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को दूसरे व अन्य अभ्यर्थियों को तीसरे चरण में विकल्प भरने का मौका मिले। पहले चरण के अभ्यर्थियों को सीट का विकल्प भरने की छूट रहेगी। दूसरे चरण में विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व में आवंटित सीटें भरी दिखाएंगी। इससे वह सिर्फ खाली सीटों पर ही विकल्प भर सकेगा और अभ्यर्थी का प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा। पिछली बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि उन्होंने 100 विकल्प भरे लेकिन कोई सीट नहीं मिली। बाद में इन छात्रों ने दूसरे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले लिया। यूपीटीयू की इस कवायद से इस बार अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा। प्रति कुलपति उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रो.डीएस यादव ने बताया कि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का प्रवेश यूपीटीयू के कॉलेजों में कराने के उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है। हेल्प डेस्क भी इस बार बढ़ाई जा रही हैं। छात्र की पहचान सुनिश्चित करने के लिए काउंसिलिंग केंद्र पर परीक्षा के डाटा के साथ वैरीफाई करने की व्यवस्था भी पहली बार की जा रही है।
अभ्यर्थियों पर विशेष नजर
यूपीटीयू प्रशासन इस बार प्रवेश से पहले अभ्यर्थी का सत्यापन कई चरणों में सुनिश्चित कर रहा है। परीक्षा में बैठा अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में प्रवेश लेने आ रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के दौरान लिए गए हस्ताक्षर व अन्य जानकारी काउंसिलिंग के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी। इससे काउंसिलिंग कराने आए छात्रों की जांच की जा सकेगी।
बनेंगे 150 काउंसिलिंग केंद्र
यूपीटीयू प्रशासन ने पिछले वर्ष 127 काउंसिलिंग केंद्र बनाए थे। छात्रों को यह सहूलियत दी गई थी कि किसी भी काउंसिलिंग केंद्र पर जाकर प्रक्रिया पूरा कर सकता है। यूपीटीयू ने कुछ काउंसिलिंग केंद्रों पर एक साथ काउंसिलिंग कराने की परंपरा पिछले वर्ष से ही खत्म कर दी है। इस वर्ष इसे आगे बढ़ाते हुए काउंसिलिंग केंद्रों की संख्या तकरीबन 150 करने की तैयारी है। सभी जगह हेल्प डेस्क रहेंगी जो काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का सहयोग करेंगी। इस बार यूपीएसईई में 198000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम आना अभी बाकी है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Tags:Lucknow, Education, UPSEE run on rank basiss


Web Title:UPSEE run on rank basiss

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSरैंक के आधार पर होगी यूपीएसईई काउंसिलिंग

No comments:

Post a Comment

//