Tuesday, 13 May 2014

प्रवेश भवन में पीजीएटी के लिए कतार



जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र बिक्री का काम मंगलवार को भी जारी रहा। जहां पहले दिन सोमवार को प्रवेश भवन से 1121 आवेदन पत्र बिके तो दूसरे दिन मंगलवार को यह आंकड़ा 1036 रहा।
प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. जगदम्बा सिंह ने बताया कि मंगलवार तक 315 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। बैंकों में अवकाश होने के कारण मंगलवार को ऑनलाइन आवेदनों का आंकड़ा नहीं मिल सका है। ऑनलाइन आवेदन आठ मई से ही शुरू हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार तक 1082 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया और 190 ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है। पीजीएटी के लिए 30 मई तक आवेदन होंगे। प्रवेश समिति की वेबसाइट से दस जून से प्रवेश पत्र डाउन लोड किए जा सकते हैं। 23, 24 और 25 जून को प्रवेश परीक्षाएं होंगी। परीक्षा परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा। विधि स्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मई से शुरू होंगे और 24 मई से प्रवेश भवन चैथम लाइंस से आवेदन पत्र मिलेंगे। विधि स्नातक में 13 जून तक आवेदन होंगे ओर 20 जून को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसकी प्रवेश परीक्षा 27 जून को होगी। एलएलएम के लिए 15 मई, बीएड 20 मई, एमएड 25 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र बिक्री का काम मंगलवार को भी जारी रहा। जहां पहले दिन सोमवार को प्रवेश भवन से 1121 आवेदन पत्र बिके तो दूसरे दिन मंगलवार को यह आंकड़ा 1036 रहा।
प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. जगदम्बा सिंह ने बताया कि मंगलवार तक 315 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। बैंकों में अवकाश होने के कारण मंगलवार को ऑनलाइन आवेदनों का आंकड़ा नहीं मिल सका है। ऑनलाइन आवेदन आठ मई से ही शुरू हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार तक 1082 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया और 190 ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है। पीजीएटी के लिए 30 मई तक आवेदन होंगे। प्रवेश समिति की वेबसाइट से दस जून से प्रवेश पत्र डाउन लोड किए जा सकते हैं। 23, 24 और 25 जून को प्रवेश परीक्षाएं होंगी। परीक्षा परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा। विधि स्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मई से शुरू होंगे और 24 मई से प्रवेश भवन चैथम लाइंस से आवेदन पत्र मिलेंगे। विधि स्नातक में 13 जून तक आवेदन होंगे ओर 20 जून को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसकी प्रवेश परीक्षा 27 जून को होगी। एलएलएम के लिए 15 मई, बीएड 20 मई, एमएड 25 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSप्रवेश भवन में पीजीएटी के लिए कतार

No comments:

Post a Comment

//