इलाहाबाद : 16वीं लोकसभा चुनाव के सबसे अहम पड़ाव यानी मतगणना प्रक्रिया के लिए चौदह प्रत्याशियों को मतगणना एजेंट ही नहीं मिले। उन्होंने मतगणना एजेंट बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पूछे जाने पर इनकार कर दिया।
फूलपुर और इलाहाबाद क्षेत्र के लिए 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए 13 मई तक सभी राजनीतिक दलों को मतगणना एजेंट बनाने के लिए पास बनवाने का समय दिया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी पी गुरुप्रसाद के मुताबिक फूलपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस सहित कुल 15 प्रत्याशी हैं, इसमें से पांच प्रत्याशियों ने मतगणना एजेंट बनाने से अनिच्छा जाहिर कर दी। वहीं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 23 प्रत्याशी हैं, इसमें से महज 14 प्रत्याशियों ने ही मतगणना एजेंट बनाने के लिए पर्चा भरा, शेष नौ प्रत्याशियों (इसमें निर्दलीय भी शामिल) ने एजेंट बनाने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशियों को मतगणना के लिए एजेंट ही नहीं मिले। इसके लिए फार्म-18 भरने के तहत कई तकनीकी शर्ते पूरी करनी थी, ऐसे में निर्दलीय सहित कई प्रत्याशियों ने झंझट से बचने के लिए मतगणना एजेंट ही नहीं बनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतगणना एजेंट बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से राजनीतिक दलों के लिए तारीख 13 मई तय की गई थी। विधानसभावार चौदह टेबल बननी थी, प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट बनना है, एक एजेंट एआरओ टेबल के लिए और तीन एजेंट आरओ टेबल के लिए बनाए जाने हैं। इसके लिए मंगलवार की शाम पांच बजे तक फार्म-18 भरने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के आरओ अटल कुमार राय के मुताबिक यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से दो सेट में फार्म जमा कराया गया था। इसमें से एक सेट पास के लिए दूसरा मतगणना के दिन प्रवेश के समय आरओ को दिखाना होगा। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
इलाहाबाद : 16वीं लोकसभा चुनाव के सबसे अहम पड़ाव यानी मतगणना प्रक्रिया के लिए चौदह प्रत्याशियों को मतगणना एजेंट ही नहीं मिले। उन्होंने मतगणना एजेंट बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पूछे जाने पर इनकार कर दिया।
फूलपुर और इलाहाबाद क्षेत्र के लिए 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए 13 मई तक सभी राजनीतिक दलों को मतगणना एजेंट बनाने के लिए पास बनवाने का समय दिया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी पी गुरुप्रसाद के मुताबिक फूलपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस सहित कुल 15 प्रत्याशी हैं, इसमें से पांच प्रत्याशियों ने मतगणना एजेंट बनाने से अनिच्छा जाहिर कर दी। वहीं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 23 प्रत्याशी हैं, इसमें से महज 14 प्रत्याशियों ने ही मतगणना एजेंट बनाने के लिए पर्चा भरा, शेष नौ प्रत्याशियों (इसमें निर्दलीय भी शामिल) ने एजेंट बनाने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशियों को मतगणना के लिए एजेंट ही नहीं मिले। इसके लिए फार्म-18 भरने के तहत कई तकनीकी शर्ते पूरी करनी थी, ऐसे में निर्दलीय सहित कई प्रत्याशियों ने झंझट से बचने के लिए मतगणना एजेंट ही नहीं बनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतगणना एजेंट बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से राजनीतिक दलों के लिए तारीख 13 मई तय की गई थी। विधानसभावार चौदह टेबल बननी थी, प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट बनना है, एक एजेंट एआरओ टेबल के लिए और तीन एजेंट आरओ टेबल के लिए बनाए जाने हैं। इसके लिए मंगलवार की शाम पांच बजे तक फार्म-18 भरने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के आरओ अटल कुमार राय के मुताबिक यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से दो सेट में फार्म जमा कराया गया था। इसमें से एक सेट पास के लिए दूसरा मतगणना के दिन प्रवेश के समय आरओ को दिखाना होगा।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSचौदह प्रत्याशियों को नहीं मिले मतगणना एजेंट
No comments:
Post a Comment