इलाहाबाद : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता व अध्यात्मिक श्रीश्री रविशंकर के 58 वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनके अनुयायियों ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वन वर्ल्ड व फैमिली का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे महा सुदर्शन क्रिया से हुई। ताशकंद मार्ग स्थित ज्ञान मंदिर, महिला संकीर्तन भवन कटरा के साथ ही गोविंदपुर व झलवा आदि केंद्रों पर भी महा सुदर्शन क्रिया कराई गई। लोगों ने प्राणायाम के माध्यम से जिंदगी को जीने का तरीका सिखाया। सुबह नौ बजे मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में ब्लड कैंप लगाया गया। इसमें दर्जनों लोगों ने अपना रक्त दान किया। इस मौके पर आर्ट आफ लिविंग के अमरीश कुमार, निधि पांडेय, विकास सिंह, विक्रांत त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. अभयराज सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. संजीव यादव, डॉ. इम्तियाज अहमद समेत अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
उधर, देर शाम सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर संस्था की आकृति श्रीवास्तव व उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक कर वन वर्ल्ड व फैमिली का संदेश दिया। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
इलाहाबाद : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता व अध्यात्मिक श्रीश्री रविशंकर के 58 वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनके अनुयायियों ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वन वर्ल्ड व फैमिली का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे महा सुदर्शन क्रिया से हुई। ताशकंद मार्ग स्थित ज्ञान मंदिर, महिला संकीर्तन भवन कटरा के साथ ही गोविंदपुर व झलवा आदि केंद्रों पर भी महा सुदर्शन क्रिया कराई गई। लोगों ने प्राणायाम के माध्यम से जिंदगी को जीने का तरीका सिखाया। सुबह नौ बजे मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में ब्लड कैंप लगाया गया। इसमें दर्जनों लोगों ने अपना रक्त दान किया। इस मौके पर आर्ट आफ लिविंग के अमरीश कुमार, निधि पांडेय, विकास सिंह, विक्रांत त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. अभयराज सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. संजीव यादव, डॉ. इम्तियाज अहमद समेत अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
उधर, देर शाम सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर संस्था की आकृति श्रीवास्तव व उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक कर वन वर्ल्ड व फैमिली का संदेश दिया।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSवन वर्ल्ड, वन फैमिली का दिया संदेश
No comments:
Post a Comment