Monday, 12 May 2014

हाल देख खुली आंखें, देखते-देखते बदले नजारे


हाल देख खुली आंखें, देखते-देखते बदले नजारे
जागरण संवाददाता, आगरा: चमाचम सड़क से अपनी आलीशान कोठियों में दाखिल होने वाले नेता अपने ही क्षेत्र की बदहाली को नजरअंदाज किए हुए थे। 'जागरण' ने हालात बयां किए, तो उनकी आंखें खुलीं। सोमवार सुबह ही नगर निगम की टीम विभव नगर पहुंची और सफाई अभियान चलाया। देखते ही देखते क्षेत्र के नजारे बदलने लगे।
दैनिक जागरण द्वारा नियमित रूप से किसी न किसी क्षेत्र में समस्याओं को 'जागरण आपके द्वार' कार्यक्रम के जरिए उजागर किया जाता है। रविवार को जागरण की टीम विभव नगर और क्षेत्र की मुस्लिम बहुल बस्ती बगीची बिंदा भगत पहुंची। सोमवार के अंक में क्षेत्र की बदहाली को बयां किया। साथ ही बताया कि यह स्थिति तब है जब यहां सपा सरकार के दो मंत्री रामसकल गुर्जर, शिवकुमार राठौर, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, भाजपा महानगर अध्यक्ष नगेंद्र प्रसाद गामा, पूर्व मेयर किशोरीलाल माहौर जैसे दिग्गज नेता रहते हैं। वहां नालियां बजबजा रही हैं, गंदगी के ढेर हैं, स्ट्रीट लाइट बंद हैं और पेयजल आपूर्ति भी नहीं होती।
इस पर सोमवार को सुबह ही सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार नगर निगम की गैंग बुलाकर क्षेत्र में पहुंचे। पहले बगीची बिंदा भगत और फिर विभाग के पॉश इलाके में सफाई अभियान चलवाया। इस दौरान क्षेत्रवासियों की नाराजगी भी सामने आई। उन्होंने कहा कि नियमित यदि कर्मचारी आने लगें, तो हमें क्यों अपने हाथ से नालियां साफ करनी पड़ें। साथ ही क्षेत्रवासियों ने इस पहली राहत के लिए जागरण को धन्यवाद कहा।ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

हाल देख खुली आंखें, देखते-देखते बदले नजारे
जागरण संवाददाता, आगरा: चमाचम सड़क से अपनी आलीशान कोठियों में दाखिल होने वाले नेता अपने ही क्षेत्र की बदहाली को नजरअंदाज किए हुए थे। ‘जागरण’ ने हालात बयां किए, तो उनकी आंखें खुलीं। सोमवार सुबह ही नगर निगम की टीम विभव नगर पहुंची और सफाई अभियान चलाया। देखते ही देखते क्षेत्र के नजारे बदलने लगे।
दैनिक जागरण द्वारा नियमित रूप से किसी न किसी क्षेत्र में समस्याओं को ‘जागरण आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिए उजागर किया जाता है। रविवार को जागरण की टीम विभव नगर और क्षेत्र की मुस्लिम बहुल बस्ती बगीची बिंदा भगत पहुंची। सोमवार के अंक में क्षेत्र की बदहाली को बयां किया। साथ ही बताया कि यह स्थिति तब है जब यहां सपा सरकार के दो मंत्री रामसकल गुर्जर, शिवकुमार राठौर, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, भाजपा महानगर अध्यक्ष नगेंद्र प्रसाद गामा, पूर्व मेयर किशोरीलाल माहौर जैसे दिग्गज नेता रहते हैं। वहां नालियां बजबजा रही हैं, गंदगी के ढेर हैं, स्ट्रीट लाइट बंद हैं और पेयजल आपूर्ति भी नहीं होती।
इस पर सोमवार को सुबह ही सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार नगर निगम की गैंग बुलाकर क्षेत्र में पहुंचे। पहले बगीची बिंदा भगत और फिर विभाग के पॉश इलाके में सफाई अभियान चलवाया। इस दौरान क्षेत्रवासियों की नाराजगी भी सामने आई। उन्होंने कहा कि नियमित यदि कर्मचारी आने लगें, तो हमें क्यों अपने हाथ से नालियां साफ करनी पड़ें। साथ ही क्षेत्रवासियों ने इस पहली राहत के लिए जागरण को धन्यवाद कहा।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSहाल देख खुली आंखें, देखते-देखते बदले नजारे

No comments:

Post a Comment

//