Monday, 12 May 2014

70 फीसद अंक पर कमेटी करेगी सत्यापन



जागरण संवाददाता, आगरा: अंबेडकर विवि ने मार्कशीट के फर्जी सत्यापन रोकने के लिए बड़ा फैसला किया गया है। 70 फीसद से अधिक अंक होने पर अंकतालिका का सत्यापन कमेटी द्वारा किया जाएगा।
विवि में रोल नंबर जनरेट (बिना पढ़े मार्कशीट जारी करना) और चार्ट में नंबर बढ़ाने के बाद मार्कशीट का सत्यापन कर दिया जाता है। इस तरह के कई मामले पकड़ में आने के बाद विवि प्रशासन ने सत्यापन के नियम सख्त कर दिए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम की मार्कशीट में 70 फीसद से अधिक अंक होने पर सत्यापन एक कमेटी द्वारा किया जाएगा। रजिस्ट्रार बीके पांडे ने बताया कि सत्यापन के लिए सहायक कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर और डॉ. मोहम्मद अरशद की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। 70 फीसद से अधिक अंक होने पर कमेटी द्वारा ही सत्यापन किया जाएगा।
चार्ट कर्मचारियों के पास, कमेटी कैसे करे सत्यापन
विवि के चार्ट गोपनीय और परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के पास रहते हैं। ऐसे में मार्कशीट के सत्यापन के लिए बार-बार चार्ट मंगा पाना संभव नहीं है। साथ ही विवि के अधिकारी और शिक्षक भी कर्मचारियों के पास चार्ट देखने जाने के लिए तैयार नहीं है। इसके चलते सत्यापन में परेशानी होने लगी है।
डेढ़ साल से सत्यापन न होने पर शिक्षिका के आंखों में आंसू
जीजीआइसी हाथरस में वर्ष 2012 से कार्यरत शिक्षिका लता चौहान की मार्कशीट का विवि प्रशासन ने सत्यापन नहीं किया है। डीआइओएस हाथरस द्वारा जनवरी 2013 में लता चौहान की बीए (2001 वर्ष) और एमए (2004 वर्ष ) और शिक्षिका निधि जैन की मार्कशीट को सत्यापन के लिए भेजा था। इसके बाद रिमाइंडर भी भेजे गए लेकिन सत्यापन नहीं किया गया। पिछले दिनों सत्यापन न होने पर डीआइओएस ने शिक्षिका की कार्यमुक्त करने के निर्देश दे दिए थे। सोमवार को अपने पति के साथ विवि पहुंची शिक्षिका लता चौहान सत्यापन न होने पर रजिस्ट्रार कार्यालय में रोने लगी। रजिस्ट्रार बीके पांडे ने जल्द से जल्द सत्यापन कराने का आश्वासन दिया है। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

जागरण संवाददाता, आगरा: अंबेडकर विवि ने मार्कशीट के फर्जी सत्यापन रोकने के लिए बड़ा फैसला किया गया है। 70 फीसद से अधिक अंक होने पर अंकतालिका का सत्यापन कमेटी द्वारा किया जाएगा।
विवि में रोल नंबर जनरेट (बिना पढ़े मार्कशीट जारी करना) और चार्ट में नंबर बढ़ाने के बाद मार्कशीट का सत्यापन कर दिया जाता है। इस तरह के कई मामले पकड़ में आने के बाद विवि प्रशासन ने सत्यापन के नियम सख्त कर दिए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम की मार्कशीट में 70 फीसद से अधिक अंक होने पर सत्यापन एक कमेटी द्वारा किया जाएगा। रजिस्ट्रार बीके पांडे ने बताया कि सत्यापन के लिए सहायक कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर और डॉ. मोहम्मद अरशद की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। 70 फीसद से अधिक अंक होने पर कमेटी द्वारा ही सत्यापन किया जाएगा।
चार्ट कर्मचारियों के पास, कमेटी कैसे करे सत्यापन
विवि के चार्ट गोपनीय और परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के पास रहते हैं। ऐसे में मार्कशीट के सत्यापन के लिए बार-बार चार्ट मंगा पाना संभव नहीं है। साथ ही विवि के अधिकारी और शिक्षक भी कर्मचारियों के पास चार्ट देखने जाने के लिए तैयार नहीं है। इसके चलते सत्यापन में परेशानी होने लगी है।
डेढ़ साल से सत्यापन न होने पर शिक्षिका के आंखों में आंसू
जीजीआइसी हाथरस में वर्ष 2012 से कार्यरत शिक्षिका लता चौहान की मार्कशीट का विवि प्रशासन ने सत्यापन नहीं किया है। डीआइओएस हाथरस द्वारा जनवरी 2013 में लता चौहान की बीए (2001 वर्ष) और एमए (2004 वर्ष ) और शिक्षिका निधि जैन की मार्कशीट को सत्यापन के लिए भेजा था। इसके बाद रिमाइंडर भी भेजे गए लेकिन सत्यापन नहीं किया गया। पिछले दिनों सत्यापन न होने पर डीआइओएस ने शिक्षिका की कार्यमुक्त करने के निर्देश दे दिए थे। सोमवार को अपने पति के साथ विवि पहुंची शिक्षिका लता चौहान सत्यापन न होने पर रजिस्ट्रार कार्यालय में रोने लगी। रजिस्ट्रार बीके पांडे ने जल्द से जल्द सत्यापन कराने का आश्वासन दिया है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWS70 फीसद अंक पर कमेटी करेगी सत्यापन

No comments:

Post a Comment

//