direct downloads games software full version ,online movies etc on basiceasy.com hot videos , 18+ movies free
Friday, 16 May 2014
जोधपुर सेशन कोर्ट ने बंद आसाराम की जिरह
जोधपुर सेशन कोर्ट ने बंद आसाराम की जिरह
लखनऊ। सच का सामना करने से भाग रहे दुष्कर्म आरोपी आसाराम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पीड़िता के क्रॉस बयान के लिए वकील नियुक्त न करने पर सेशन कोर्ट ने आसाराम की जिरह बंद करने का फरमान सुना दिया। पीड़िता के वकील की दलील पर कोर्ट ने सह अभियुक्तों की सुनवाई शुरू करने को भी हरी झंडी दे दी। जोधपुर सेशन कोर्ट की इस कार्रवाई से आसाराम को करारा झटका लगा है।
शाहजहांपुर निवासी दुष्कर्म पीड़ित छात्रा क्रॉस एग्जामिन बयान के लिए 21 अप्रैल से जोधपुर सेशन कोर्ट में लगातार हाजिरी दे रही है लेकिन आसाराम हर बार किसी न किसी बहाने से बयान में बाधा डालने में कामयाब हो जाते हैं। तमाम जिद्दोजहद के बाद मंगलवार को पीड़िता के क्रॉस बयान शुरू हो गए, लेकिन आसाराम के वकीलों ने कल वकालतनामा वापस लेकर बयान में बाधा डाल दी। कोर्ट ने 16 मई तक वकील नियुक्त करने के निर्देश के साथ जिरह की तिथि नियत की थी लेकिन आसाराम ने जिरह के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया।
पीड़िता के वकील ने दलील दी कि आसाराम जान बूझकर अदालत का समय जाया कर रहे हैं। उन्होंने आसाराम की जिरह बंद कर अन्य अभियुक्तों की सुनवाई का कोर्ट से आग्रह किया। सेशन कोर्ट ने वकील की दलील को स्वीकार लिया। कोर्ट ने आसाराम की जिरह को बंद करने के आदेश के साथ ही अन्य अभियुक्तों की जिरह को हरी झंडी दे दी। पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने बताया कि सेशन कोर्ट के इस निर्णय से आसाराम की मुश्किलें बढ़ेंगी और उन्हें सजा से अब कोई रोक नहीं सकता।
हाईकोर्ट से भी याचिका खारिज
दुष्कर्म आरोपी आसाराम को हाईकोर्ट से करारा झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने आसाराम की अनुपस्थिति में पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने के सेशन कोर्ट के फैसले को सही करार दिया। पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने बताया कि कोर्ट ने आसाराम की याचिका खारिज करते हुए आसाराम के प्रति नाराजगी जताई। कोर्ट ने टिप्पणी की कि आयुर्वेद उपचार की आड़ में आसाराम न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं। कोर्ट की इस टिप्पणी से आसाराम को गहरा धक्का लगा है। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Tags:Lucknow, Court, Jodhpur court, Hearing stop, Asaram case, Rape case
Web Title:No hearing about asaram case
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
जोधपुर सेशन कोर्ट ने बंद आसाराम की जिरह
लखनऊ। सच का सामना करने से भाग रहे दुष्कर्म आरोपी आसाराम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पीड़िता के क्रॉस बयान के लिए वकील नियुक्त न करने पर सेशन कोर्ट ने आसाराम की जिरह बंद करने का फरमान सुना दिया। पीड़िता के वकील की दलील पर कोर्ट ने सह अभियुक्तों की सुनवाई शुरू करने को भी हरी झंडी दे दी। जोधपुर सेशन कोर्ट की इस कार्रवाई से आसाराम को करारा झटका लगा है।
शाहजहांपुर निवासी दुष्कर्म पीड़ित छात्रा क्रॉस एग्जामिन बयान के लिए 21 अप्रैल से जोधपुर सेशन कोर्ट में लगातार हाजिरी दे रही है लेकिन आसाराम हर बार किसी न किसी बहाने से बयान में बाधा डालने में कामयाब हो जाते हैं। तमाम जिद्दोजहद के बाद मंगलवार को पीड़िता के क्रॉस बयान शुरू हो गए, लेकिन आसाराम के वकीलों ने कल वकालतनामा वापस लेकर बयान में बाधा डाल दी। कोर्ट ने 16 मई तक वकील नियुक्त करने के निर्देश के साथ जिरह की तिथि नियत की थी लेकिन आसाराम ने जिरह के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया।
पीड़िता के वकील ने दलील दी कि आसाराम जान बूझकर अदालत का समय जाया कर रहे हैं। उन्होंने आसाराम की जिरह बंद कर अन्य अभियुक्तों की सुनवाई का कोर्ट से आग्रह किया। सेशन कोर्ट ने वकील की दलील को स्वीकार लिया। कोर्ट ने आसाराम की जिरह को बंद करने के आदेश के साथ ही अन्य अभियुक्तों की जिरह को हरी झंडी दे दी। पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने बताया कि सेशन कोर्ट के इस निर्णय से आसाराम की मुश्किलें बढ़ेंगी और उन्हें सजा से अब कोई रोक नहीं सकता।
हाईकोर्ट से भी याचिका खारिज
दुष्कर्म आरोपी आसाराम को हाईकोर्ट से करारा झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने आसाराम की अनुपस्थिति में पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने के सेशन कोर्ट के फैसले को सही करार दिया। पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने बताया कि कोर्ट ने आसाराम की याचिका खारिज करते हुए आसाराम के प्रति नाराजगी जताई। कोर्ट ने टिप्पणी की कि आयुर्वेद उपचार की आड़ में आसाराम न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं। कोर्ट की इस टिप्पणी से आसाराम को गहरा धक्का लगा है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Tags:Lucknow, Court, Jodhpur court, Hearing stop, Asaram case, Rape case
Web Title:No hearing about asaram case
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSजोधपुर सेशन कोर्ट ने बंद आसाराम की जिरह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment