Friday, 16 May 2014

मुरादाबाद में चिकित्सक दंपती सहित चार की हत्या


मुरादाबाद में चिकित्सक दंपती सहित चार की हत्या
लखनऊ। मुरादाबाद की जिगर कालोनी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने डा. शैली मल्होत्रा व उनके तीन परिजनों की गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाश घर में लाखों की लूटपाट करने के अलावा सेट्रो कार भी ले गए। पुलिस को तमाम जाच-पड़ताल के बाद भी कोई क्लू नहीं मिल पा रहा है।
डा. मल्होत्रा जिगर कालोनी में पति ओम मल्होत्रा (68), ननद डा. रश्मि मल्होत्रा (65) व पोती गिन्नी (4) के साथ रहती थीं। वह बिजनौर के जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई थीं। सेवानिवृत्ति के बाद वह जिगर कालोनी में ही डा. मजहर के क्लीनिक पर प्रेक्टिस करती थीं। आज 12 बजे तक उनके नहीं पहुंचने पर डा. मजहर ने फोन मिलाया, फोन रिसीव नहीं होने पर उन्होंने डा. शैली के बंगलुरू में रहने वाले बेटे उमंग को फोन किया। बेटे ने पास के मेडिकल स्टोर संचालक सुशील को घर जाकर पता करने को कहा। सुशील ने चाहरदीवारी से अंदर कूदकर देखा तो सन्न रह गए। वहा चारों की खून से लथपथ शव पड़े थे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मतगणना में व्यस्त एसएसपी आशुतोष कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारियों का सामान इधर-उधर पड़ा था। डाक्टर की बाहर खड़ी रहने वाली सेट्रो कार भी गायब मिली। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Tags:Moradabad, Crime, Murder, Doctor couple killed, Four killed


Web Title:Doctor couple killed

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

मुरादाबाद में चिकित्सक दंपती सहित चार की हत्या
लखनऊ। मुरादाबाद की जिगर कालोनी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने डा. शैली मल्होत्रा व उनके तीन परिजनों की गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाश घर में लाखों की लूटपाट करने के अलावा सेट्रो कार भी ले गए। पुलिस को तमाम जाच-पड़ताल के बाद भी कोई क्लू नहीं मिल पा रहा है।
डा. मल्होत्रा जिगर कालोनी में पति ओम मल्होत्रा (68), ननद डा. रश्मि मल्होत्रा (65) व पोती गिन्नी (4) के साथ रहती थीं। वह बिजनौर के जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई थीं। सेवानिवृत्ति के बाद वह जिगर कालोनी में ही डा. मजहर के क्लीनिक पर प्रेक्टिस करती थीं। आज 12 बजे तक उनके नहीं पहुंचने पर डा. मजहर ने फोन मिलाया, फोन रिसीव नहीं होने पर उन्होंने डा. शैली के बंगलुरू में रहने वाले बेटे उमंग को फोन किया। बेटे ने पास के मेडिकल स्टोर संचालक सुशील को घर जाकर पता करने को कहा। सुशील ने चाहरदीवारी से अंदर कूदकर देखा तो सन्न रह गए। वहा चारों की खून से लथपथ शव पड़े थे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मतगणना में व्यस्त एसएसपी आशुतोष कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारियों का सामान इधर-उधर पड़ा था। डाक्टर की बाहर खड़ी रहने वाली सेट्रो कार भी गायब मिली।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Tags:Moradabad, Crime, Murder, Doctor couple killed, Four killed


Web Title:Doctor couple killed

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSमुरादाबाद में चिकित्सक दंपती सहित चार की हत्या

No comments:

Post a Comment

//