Friday, 16 May 2014

मतगणना शुरू होते ही खुशी में झूमने लगी काशी


मतगणना शुरू होते ही खुशी में झूमने लगी काशी
लखनऊ। संसदीय इतिहास में पहली बार काशी की जनता सांसद के साथ प्रधानमंत्री भी चुन रही है। मतगणना शुरू होते ही भाजपाइयों का उल्लास कुलांचे भरने लगा। शुरुआती बढ़त मिलते ही कहीं नाच-गाना तो कहीं विजय जुलूस निकालने की तैयारी शुरू हो गई। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोग अपने-अपने अंदाज में खुशियां मनाने, मिठाई बांटने और पटाखे छुड़ाने निकल पड़े।
मोदीमय काशी : मतगणना के कुछ ही समय बाद काशी मोदीमय नजर आने लगी। घर-घर मोदी की गूंज होने लगी। हर कोई मोदी की ताजपोशी में भागीदारी के लिए उतावला दिखा रहा है। मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से लेकर गुलाब बाग काशी प्रांत के क्षेत्रीय कार्यालय तक कार्यकर्ता मोदी-मोदी कर रहे हैं। लोग आपसी रमजोहार में नमो-नमो कहते नजर आ रहे हैं। कार्यालयों को सजाने-संवारने से लेकर सबकुछ व्यवस्थित किया जाने लगा है। लोगों को अब बस नरेंद्र मोदी के काशी में कदम पड़ने की प्रतीक्षा है। शहर उनकी ताजपोशी के लिए तैयार है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य अनुषंगिक संगठनों को ताजपोशी के बाबत अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। चुनाव जीतते ही मोदी के कदम बनारस में पड़ने की चर्चा से उत्साह परवान चढ़ता दिख रहा है।
बजे ढोल-नगाड़े : वार्ड व ब्लाक स्तर पर भी जश्न मनाने की तैयारी दिख रही है। जहां मोदी की संभावित ताजपोशी पर खूब ढोल-नगाड़े बजेंगे। जगह-जगह जुलूस निकालकर भाजपा कार्यकर्ता खुशी मनाने लगे हैं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमने नाचने का क्रम जारी है। विजय के बाद मोदी के प्रथम काशी आगमन पर बाबतपुर से सिगरा केंद्रीय चुनाव कार्यालय तक रोड शो की तैयारी की गई है। साथ ही मोदी की ताजपोशी पर गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों-कस्बों तक मिठाइयां बटने की तैयारी है। काशी में कई क्िवटल मिठाई बंट जाने का अनुमान है।
राजधानी भाजपा की : लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जीत के जश्न में गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। आज सुबह से बड़ी संख्या में लोग पार्टी कार्यलय पर जमा दिखे। सबकी नजरें वहां लगी स्क्रीन पर आने वाले रुझान पर थीं। कुछ स्थानों पर लोगों ने गोला दागकर खुशी का इजहार किया। यहां कई इलाकों में कल से तैयार की जा रही मिठाई के बांटने का अवसर आया तो आते-जाते लोगों का मुंह मीठा कराने की होड़ लग गई।ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Tags:Varanasi-lucknow, Politics, BJP won, Happiness in kashi UP


Web Title:Happiness in kashi

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

मतगणना शुरू होते ही खुशी में झूमने लगी काशी
लखनऊ। संसदीय इतिहास में पहली बार काशी की जनता सांसद के साथ प्रधानमंत्री भी चुन रही है। मतगणना शुरू होते ही भाजपाइयों का उल्लास कुलांचे भरने लगा। शुरुआती बढ़त मिलते ही कहीं नाच-गाना तो कहीं विजय जुलूस निकालने की तैयारी शुरू हो गई। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोग अपने-अपने अंदाज में खुशियां मनाने, मिठाई बांटने और पटाखे छुड़ाने निकल पड़े।
मोदीमय काशी : मतगणना के कुछ ही समय बाद काशी मोदीमय नजर आने लगी। घर-घर मोदी की गूंज होने लगी। हर कोई मोदी की ताजपोशी में भागीदारी के लिए उतावला दिखा रहा है। मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से लेकर गुलाब बाग काशी प्रांत के क्षेत्रीय कार्यालय तक कार्यकर्ता मोदी-मोदी कर रहे हैं। लोग आपसी रमजोहार में नमो-नमो कहते नजर आ रहे हैं। कार्यालयों को सजाने-संवारने से लेकर सबकुछ व्यवस्थित किया जाने लगा है। लोगों को अब बस नरेंद्र मोदी के काशी में कदम पड़ने की प्रतीक्षा है। शहर उनकी ताजपोशी के लिए तैयार है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य अनुषंगिक संगठनों को ताजपोशी के बाबत अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। चुनाव जीतते ही मोदी के कदम बनारस में पड़ने की चर्चा से उत्साह परवान चढ़ता दिख रहा है।
बजे ढोल-नगाड़े : वार्ड व ब्लाक स्तर पर भी जश्न मनाने की तैयारी दिख रही है। जहां मोदी की संभावित ताजपोशी पर खूब ढोल-नगाड़े बजेंगे। जगह-जगह जुलूस निकालकर भाजपा कार्यकर्ता खुशी मनाने लगे हैं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमने नाचने का क्रम जारी है। विजय के बाद मोदी के प्रथम काशी आगमन पर बाबतपुर से सिगरा केंद्रीय चुनाव कार्यालय तक रोड शो की तैयारी की गई है। साथ ही मोदी की ताजपोशी पर गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों-कस्बों तक मिठाइयां बटने की तैयारी है। काशी में कई क्िवटल मिठाई बंट जाने का अनुमान है।
राजधानी भाजपा की : लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जीत के जश्न में गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। आज सुबह से बड़ी संख्या में लोग पार्टी कार्यलय पर जमा दिखे। सबकी नजरें वहां लगी स्क्रीन पर आने वाले रुझान पर थीं। कुछ स्थानों पर लोगों ने गोला दागकर खुशी का इजहार किया। यहां कई इलाकों में कल से तैयार की जा रही मिठाई के बांटने का अवसर आया तो आते-जाते लोगों का मुंह मीठा कराने की होड़ लग गई।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Tags:Varanasi-lucknow, Politics, BJP won, Happiness in kashi UP


Web Title:Happiness in kashi

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSमतगणना शुरू होते ही खुशी में झूमने लगी काशी

No comments:

Post a Comment

//