Monday, 12 May 2014

बच्चों के हक पर विभागों का 'डाका'


बच्चों के हक पर विभागों का 'डाका'
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पुराने शहर में घनी आबादी के बीच स्थित मौलवी लियाकत अली पार्क में सरकारी विभागों ने कब्जा कर रखा है। बच्चों के खेलने-कूदने के लिए बने इस पार्क में एक किनारे नलकूप लगा दिया गया है तो दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर रख दिया गया है। ऐसे में इस पार्क को बंद रखना पड़ता है जिससे मुहल्ले के बच्चे खेलकूद से महरूम हैं।
रोशनबाग इलाके में सड़क किनारे स्थित मौलवी लियाकत अली पार्क के दक्षिणी और पूर्वी कोने पर जलकल विभाग का नलकूप लगा है। जबकि उत्तरी और पश्चिमी किनारे पर विद्युत विभाग द्वारा दो बड़े ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। पार्क के रख-रखाव के अभाव में वहां बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं। लोग पार्क का प्रयोग कूड़ा फेंकने के लिए करते हैं। वहां लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की कई सीटें बनी हैं लेकिन देखरेख के अभाव में वह भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पार्क के बीच में नक्काशीदार कुआं भी है, मगर उसे कूड़ा-करकट से पाट दिया गया है। पार्क के प्रति नगर निगम का रुख सकारात्मक नहीं होने के कारण चारो ओर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। इससे पार्क का दायरा काफी सिकुड़ गया है। वहीं, मुहल्ले के लोग पार्क के अंदर साफ-सफाई कराकर बच्चों के खेलने-कूदने योग्य बनाना चाहते हैं लेकिन विद्युत ट्रांसफार्मरों के लगने से हादसे की संभावना के मद्देनजर वह ऐसा करने से परहेज करते हैं। पार्क में बच्चे अथवा जानवर किसी दुर्घटना के शिकार न हो जाएं। इसलिए पार्क के गेट पर ताला लगाकर रखा जाता है। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

बच्चों के हक पर विभागों का ‘डाका’
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पुराने शहर में घनी आबादी के बीच स्थित मौलवी लियाकत अली पार्क में सरकारी विभागों ने कब्जा कर रखा है। बच्चों के खेलने-कूदने के लिए बने इस पार्क में एक किनारे नलकूप लगा दिया गया है तो दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर रख दिया गया है। ऐसे में इस पार्क को बंद रखना पड़ता है जिससे मुहल्ले के बच्चे खेलकूद से महरूम हैं।
रोशनबाग इलाके में सड़क किनारे स्थित मौलवी लियाकत अली पार्क के दक्षिणी और पूर्वी कोने पर जलकल विभाग का नलकूप लगा है। जबकि उत्तरी और पश्चिमी किनारे पर विद्युत विभाग द्वारा दो बड़े ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। पार्क के रख-रखाव के अभाव में वहां बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं। लोग पार्क का प्रयोग कूड़ा फेंकने के लिए करते हैं। वहां लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की कई सीटें बनी हैं लेकिन देखरेख के अभाव में वह भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पार्क के बीच में नक्काशीदार कुआं भी है, मगर उसे कूड़ा-करकट से पाट दिया गया है। पार्क के प्रति नगर निगम का रुख सकारात्मक नहीं होने के कारण चारो ओर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। इससे पार्क का दायरा काफी सिकुड़ गया है। वहीं, मुहल्ले के लोग पार्क के अंदर साफ-सफाई कराकर बच्चों के खेलने-कूदने योग्य बनाना चाहते हैं लेकिन विद्युत ट्रांसफार्मरों के लगने से हादसे की संभावना के मद्देनजर वह ऐसा करने से परहेज करते हैं। पार्क में बच्चे अथवा जानवर किसी दुर्घटना के शिकार न हो जाएं। इसलिए पार्क के गेट पर ताला लगाकर रखा जाता है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSबच्चों के हक पर विभागों का 'डाका'

No comments:

Post a Comment

//