ट्रक ने छीनी एक जिंदगी, कई घायल
मेरठ : मेरठ-मवाना रोड पर सोमवार को दोपहर में बेकाबू ट्रक ने एक के बाद तीन बाइक पर सवार कई लोगों को चपेट में ले लिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पांच घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे 18 टायरा खाली ट्रक बिजनौर से मेरठ जा रहा था। सलारपुर में नारायण फार्म्स के पास ट्रक बेकाबू हो गया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक टायर के नीचे आ गए। इसमें काजीपुर निवासी 22 वर्षीय नईमुद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथी युवक नईम गंभीर घायल हो गया। एक अन्य बाइक पर सवार तीन भाई-बहन रवि, सीटू व किरण भी ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार होमगार्ड प्रदीप शर्मा भी ट्रक से चोटिल हो गए। उन्हें निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मवाना रोड पर घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
पेड़ों ने बचा दी कई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक अपने बाई ओर नारायण फार्म्स के गेट की ओर घुसा, जहां समारोह की तैयारियां चल रही थीं और कई मेहमान गेट पर खड़े थे। लेकिन गनीमत रही कि बेलगाम ट्रक गेट से चंद कदम पहले ही दो पेड़ों से टकराकर बंद हो गया, हालांकि दोनों पेड़ उखड़ गए। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
ट्रक ने छीनी एक जिंदगी, कई घायल
मेरठ : मेरठ-मवाना रोड पर सोमवार को दोपहर में बेकाबू ट्रक ने एक के बाद तीन बाइक पर सवार कई लोगों को चपेट में ले लिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पांच घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे 18 टायरा खाली ट्रक बिजनौर से मेरठ जा रहा था। सलारपुर में नारायण फार्म्स के पास ट्रक बेकाबू हो गया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक टायर के नीचे आ गए। इसमें काजीपुर निवासी 22 वर्षीय नईमुद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथी युवक नईम गंभीर घायल हो गया। एक अन्य बाइक पर सवार तीन भाई-बहन रवि, सीटू व किरण भी ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार होमगार्ड प्रदीप शर्मा भी ट्रक से चोटिल हो गए। उन्हें निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मवाना रोड पर घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
पेड़ों ने बचा दी कई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक अपने बाई ओर नारायण फार्म्स के गेट की ओर घुसा, जहां समारोह की तैयारियां चल रही थीं और कई मेहमान गेट पर खड़े थे। लेकिन गनीमत रही कि बेलगाम ट्रक गेट से चंद कदम पहले ही दो पेड़ों से टकराकर बंद हो गया, हालांकि दोनों पेड़ उखड़ गए।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSट्रक ने छीनी एक जिंदगी, कई घायल
No comments:
Post a Comment