Monday, 12 May 2014

बलबे में घायल की मौत के बाद मेरठ में तनाव बढ़ा


बलबे में घायल की मौत के बाद मेरठ में तनाव बढ़ा
लखनऊ। मेरठ के तीरगरान में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में बलवाइयों की गोली से घायल युवक शुभम रस्तोगी आखिरकार मौत से हार गया। तीन दिन से मेडिकल कालेज के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती शुभम की मौत से पुराने शहर में और ज्यादा तनाव पसर गया है। शहर के संवेदनशील इलाके छावनी में तब्दील कर दिये गए हैं। हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। परिजन शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अडे़ हैं और भीड़ ने डीएम को घेर लिया है।
तीरगरान में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शुभम घर से बाहर माहौल देखने के लिए निकला था कि बलवाइयों ने उसके सिर में गोली मार दी थी। तीन दिन से लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। कल रविवार को ही उसे फोर्टिस अस्पताल नोएडा के डाक्टर अनिल धर को भी मंडलायुक्त ने बुलाकर दिखाया था। डाक्टरों के मुताबिक उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था।
डाक्टरों ने आज शाम पांच बजे शुभम की मौत की पुष्टि की तो परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी और अफवाहों का बाजार गरमाने लगा। स्थिति को भांप प्रशासनिक अमले ने हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा चाक चौबंद कर संवदेनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है। खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। आरएएफ और पीएसी को पहले से कहीं ज्यादा चौकस रहने को कहा गया है।
उधर परिजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से शुभम का शव बिना पोस्टमार्टम कराये घर लाने पर अड़े हुए हैं जबकि जिलाधिकारी पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और भाजपा नेता-कार्यकर्ता डीएम का घेराव कर रहे हैं। मेडिकल कालेज परिसर को सुबह ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था क्योंकि उस वक्त शुभम की हालत अधिक बिगड़ने पर तनाव के हालात पैदा हो गए थे।
उधर हिंसा प्रभावित कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को भी तनाव बना रहा। गुदड़ी, बाजार बजाजा, कागजी बाजार, लाला का बाजार, शहर सर्राफा की तमाम दुकानें बंद रहीं। प्रभावित क्षेत्र में फोर्स की गश्त तेज रही और आइजी, डीएम, एसएसपी ने मौका मुआयना कर लोगों से शांति की अपील की। अब तक 22 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें हजारों लोगों को नामजद किया गया है। पर तमाम दावे करने वाली पुलिस एक भी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Tags:Meerut, Crime, Riot, Communal violence, Shubham, Died, Tension again


Web Title:Meerut tense again

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

बलबे में घायल की मौत के बाद मेरठ में तनाव बढ़ा
लखनऊ। मेरठ के तीरगरान में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में बलवाइयों की गोली से घायल युवक शुभम रस्तोगी आखिरकार मौत से हार गया। तीन दिन से मेडिकल कालेज के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती शुभम की मौत से पुराने शहर में और ज्यादा तनाव पसर गया है। शहर के संवेदनशील इलाके छावनी में तब्दील कर दिये गए हैं। हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। परिजन शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अडे़ हैं और भीड़ ने डीएम को घेर लिया है।
तीरगरान में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शुभम घर से बाहर माहौल देखने के लिए निकला था कि बलवाइयों ने उसके सिर में गोली मार दी थी। तीन दिन से लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। कल रविवार को ही उसे फोर्टिस अस्पताल नोएडा के डाक्टर अनिल धर को भी मंडलायुक्त ने बुलाकर दिखाया था। डाक्टरों के मुताबिक उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था।
डाक्टरों ने आज शाम पांच बजे शुभम की मौत की पुष्टि की तो परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी और अफवाहों का बाजार गरमाने लगा। स्थिति को भांप प्रशासनिक अमले ने हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा चाक चौबंद कर संवदेनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है। खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। आरएएफ और पीएसी को पहले से कहीं ज्यादा चौकस रहने को कहा गया है।
उधर परिजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से शुभम का शव बिना पोस्टमार्टम कराये घर लाने पर अड़े हुए हैं जबकि जिलाधिकारी पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और भाजपा नेता-कार्यकर्ता डीएम का घेराव कर रहे हैं। मेडिकल कालेज परिसर को सुबह ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था क्योंकि उस वक्त शुभम की हालत अधिक बिगड़ने पर तनाव के हालात पैदा हो गए थे।
उधर हिंसा प्रभावित कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को भी तनाव बना रहा। गुदड़ी, बाजार बजाजा, कागजी बाजार, लाला का बाजार, शहर सर्राफा की तमाम दुकानें बंद रहीं। प्रभावित क्षेत्र में फोर्स की गश्त तेज रही और आइजी, डीएम, एसएसपी ने मौका मुआयना कर लोगों से शांति की अपील की। अब तक 22 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें हजारों लोगों को नामजद किया गया है। पर तमाम दावे करने वाली पुलिस एक भी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Tags:Meerut, Crime, Riot, Communal violence, Shubham, Died, Tension again


Web Title:Meerut tense again

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSबलबे में घायल की मौत के बाद मेरठ में तनाव बढ़ा

No comments:

Post a Comment

//