जागरण संवाददाता, आगरा: इबादत के दौरान अगवा किए गए साढ़े तीन वर्षीय मासूम की लाश खेत में पड़ी मिली। कातिल ने बेरहमी से तार से उसका गला घोंटा था। घटना की खबर लगते ही पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर शव को नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों की मांग पर देर रात डॉग स्क्वॉयड से जांच कराई गई। मगर कातिल का सुराग नहीं मिला है।
फतेहपुर सीकरी प्रतिनिधि के अनुसार गांव जाजौली निवासी किसान शब्बीर खां सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे नमाज पढ़ने को मस्जिद गए थे। साढ़े तीन वर्षीय पुत्र फरहान भी उनके साथ गया था। पिता की इबादत के दौरान पुत्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। शब्बीर के घर लौटने पर बेटे को वहां नहीं पाकर जानकारी की तो पता चला कि वह पहुंचा नहीं है। जिसके बाद परिजनों ने मासूम फरहान की तलाश शुरू कर दी।
शाम लगभग सवा पांच बजे शब्बीर को घर से कुछ दूर अपने चरी के खेत में बेटे की लाश पड़ी मिली। उसकी तार से गला घोंटकर हत्या की गई थी। तार पास में ही पड़ा था। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, मासूम की हत्या से भड़के ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया, जानकारी होने पर पहुंची थाना पुलिस को लाश नहीं उठाने दी। ग्रामीण अधिकारियों और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
मासूम की हत्या की जानकारी होने पर एसएसपी शलभ माथुर, एसपी ग्रामीण बबीता साहू, सीओ अखिलेश भदौरिया एवं एसडीएम केहरी सिंह मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया लेकिन वह कोई सुराग हासिल नहीं कर सका।
जल्दबाजी में मिटा कातिल का सुराग मासूम की लाश खेत में मिलने के बाद परिवार और गांव के लोग उसे घर पर लेकर आ गए थे। लगभग आधा घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर शव को फिर से खेत में रख दिया गया। जिसके चलते डॉग स्क्वॉड कातिल के कदमों के निशान नहीं तलाश सका। वह घटनास्थल से घर के बीच चक्कर काटता रहा।
बेटे की लाश देखते ही बेहोश हो गए मां-बाप
फरहान दो भाइयों में बड़ा था, उससे एक साल छोटा भाई है। खेत में पड़ी बेटे की लाश देखते ही शब्बीर और उनकी पत्नी बेहोश हो गए।
नजदीकी पर शक की सुई
मासूम फरहान की हत्या में पुलिस के शक की सुई परिवार के किसी परिचित पर है। ग्रामीण भी इसकी आशंका जता रहे हैं। पुलिस और ग्रामीणों का मानना है कि हत्यारा फरहान को पहले से जानता था, जिसके चलते वह खेलते हुए उसके साथ चला गया। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
जागरण संवाददाता, आगरा: इबादत के दौरान अगवा किए गए साढ़े तीन वर्षीय मासूम की लाश खेत में पड़ी मिली। कातिल ने बेरहमी से तार से उसका गला घोंटा था। घटना की खबर लगते ही पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर शव को नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों की मांग पर देर रात डॉग स्क्वॉयड से जांच कराई गई। मगर कातिल का सुराग नहीं मिला है।
फतेहपुर सीकरी प्रतिनिधि के अनुसार गांव जाजौली निवासी किसान शब्बीर खां सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे नमाज पढ़ने को मस्जिद गए थे। साढ़े तीन वर्षीय पुत्र फरहान भी उनके साथ गया था। पिता की इबादत के दौरान पुत्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। शब्बीर के घर लौटने पर बेटे को वहां नहीं पाकर जानकारी की तो पता चला कि वह पहुंचा नहीं है। जिसके बाद परिजनों ने मासूम फरहान की तलाश शुरू कर दी।
शाम लगभग सवा पांच बजे शब्बीर को घर से कुछ दूर अपने चरी के खेत में बेटे की लाश पड़ी मिली। उसकी तार से गला घोंटकर हत्या की गई थी। तार पास में ही पड़ा था। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, मासूम की हत्या से भड़के ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया, जानकारी होने पर पहुंची थाना पुलिस को लाश नहीं उठाने दी। ग्रामीण अधिकारियों और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
मासूम की हत्या की जानकारी होने पर एसएसपी शलभ माथुर, एसपी ग्रामीण बबीता साहू, सीओ अखिलेश भदौरिया एवं एसडीएम केहरी सिंह मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया लेकिन वह कोई सुराग हासिल नहीं कर सका।
जल्दबाजी में मिटा कातिल का सुराग मासूम की लाश खेत में मिलने के बाद परिवार और गांव के लोग उसे घर पर लेकर आ गए थे। लगभग आधा घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर शव को फिर से खेत में रख दिया गया। जिसके चलते डॉग स्क्वॉड कातिल के कदमों के निशान नहीं तलाश सका। वह घटनास्थल से घर के बीच चक्कर काटता रहा।
बेटे की लाश देखते ही बेहोश हो गए मां-बाप
फरहान दो भाइयों में बड़ा था, उससे एक साल छोटा भाई है। खेत में पड़ी बेटे की लाश देखते ही शब्बीर और उनकी पत्नी बेहोश हो गए।
नजदीकी पर शक की सुई
मासूम फरहान की हत्या में पुलिस के शक की सुई परिवार के किसी परिचित पर है। ग्रामीण भी इसकी आशंका जता रहे हैं। पुलिस और ग्रामीणों का मानना है कि हत्यारा फरहान को पहले से जानता था, जिसके चलते वह खेलते हुए उसके साथ चला गया।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSअगवा मासूम की हत्या, भड़के ग्रामीणों का हंगामा
No comments:
Post a Comment