मेरठ हिंसा में घायल शुभम की मौत, तनाव
मेरठ : मेरठ के तीरगरान में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल शुभम रस्तोगी की सोमवार शाम पांच बजे मौत हो गई। सिर में गोली लगने के कारण तीन दिन से मेडिकल कालेज में वेंटीलेटर पर रखे गए शुभम की मौत की पुष्टि जैसे ही डाक्टरों ने की तो परिजनों में कोहराम मच गया। यह खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैली और अफवाहों का बाजार भी गरमाने लगा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में परिजन शुभम को बिना पोस्टमार्टम के घर लाने पर अड़े थे। उनका साफ कहना था कि वह अपने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। डीएम परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकला था। लगभग 18 वर्षीय शुभम नौ बहनों का इकलौता भाई था। शुभम की मृत्यु के बाद प्रशासनिक अमले ने हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। तनाव के बीच अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
शुभम की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और भाजपा नेता-कार्यकर्ता मेडिकल कालेज पहुंचे और उन्होंने डीएम का घेराव कर दिया। शुभम की मौत की सूचना से शहर का माहौल न बिगड़े इसकी खातिर आरएएफ और पीएसी को चौकस कर दिया गया है। शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेडिकल कालेज परिसर को सुबह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। एक बार सुबह भी शुभम की हालत अधिक बिगड़ने पर तनाव के हालात उत्पन्न हो गए थे। डीएम नवदीप रिणवा ने शुभम की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर में स्थिति नियंत्रण में है।
उधर, हिंसा प्रभावित कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को भी तनाव बना रहा। गुदड़ी, बाजार बजाजा, कागजी बाजार, लाला का बाजार, शहर सर्राफा की दुकानें बंद रहीं। प्रभावित क्षेत्र में गश्त जारी रही और आइजी, डीएम, एसएसपी ने मौका मुआयना कर लोगों से शांति की अपील की। हिंसा के मामले में अब तक 22 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें हजारों लोगों को नामजद किया गया है। दबिश के दावों के बावजूद पुलिस अभी तक एक भी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हिंसा तीरगरान में प्याऊ को लेकर हुई थी। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
मेरठ हिंसा में घायल शुभम की मौत, तनाव
मेरठ : मेरठ के तीरगरान में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल शुभम रस्तोगी की सोमवार शाम पांच बजे मौत हो गई। सिर में गोली लगने के कारण तीन दिन से मेडिकल कालेज में वेंटीलेटर पर रखे गए शुभम की मौत की पुष्टि जैसे ही डाक्टरों ने की तो परिजनों में कोहराम मच गया। यह खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैली और अफवाहों का बाजार भी गरमाने लगा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में परिजन शुभम को बिना पोस्टमार्टम के घर लाने पर अड़े थे। उनका साफ कहना था कि वह अपने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। डीएम परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकला था। लगभग 18 वर्षीय शुभम नौ बहनों का इकलौता भाई था। शुभम की मृत्यु के बाद प्रशासनिक अमले ने हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। तनाव के बीच अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
शुभम की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और भाजपा नेता-कार्यकर्ता मेडिकल कालेज पहुंचे और उन्होंने डीएम का घेराव कर दिया। शुभम की मौत की सूचना से शहर का माहौल न बिगड़े इसकी खातिर आरएएफ और पीएसी को चौकस कर दिया गया है। शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेडिकल कालेज परिसर को सुबह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। एक बार सुबह भी शुभम की हालत अधिक बिगड़ने पर तनाव के हालात उत्पन्न हो गए थे। डीएम नवदीप रिणवा ने शुभम की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर में स्थिति नियंत्रण में है।
उधर, हिंसा प्रभावित कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को भी तनाव बना रहा। गुदड़ी, बाजार बजाजा, कागजी बाजार, लाला का बाजार, शहर सर्राफा की दुकानें बंद रहीं। प्रभावित क्षेत्र में गश्त जारी रही और आइजी, डीएम, एसएसपी ने मौका मुआयना कर लोगों से शांति की अपील की। हिंसा के मामले में अब तक 22 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें हजारों लोगों को नामजद किया गया है। दबिश के दावों के बावजूद पुलिस अभी तक एक भी उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हिंसा तीरगरान में प्याऊ को लेकर हुई थी।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSमेरठ हिंसा में घायल शुभम की मौत, तनाव
No comments:
Post a Comment