Monday, 12 May 2014

गर्मियों में हो ऑर्गेनिक उपचार


गर्मियों में हो ऑर्गेनिक उपचार
मेरठ : बढ़ती गर्मी में त्वचा पर सनबर्न, पिंपल्स, एक्ने तथा टैनिंग की समस्या बढ़ने लगी है। त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए इस मौसम में त्वचा की विशेष देखभाल की जरूरत होती है। वैसे भी गर्मियों की धूप त्वचा को झुलसा देती है। सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें त्वचा पर हानिकारक प्रभाव छोड़ती हैं। इसके लिए लोग ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के साथ घरेलू नुस्खे भी अपना रहे हैं।
लॉरिएट ब्यूटी पार्लर की संचालिका नविता जैन बताती हैं कि इस समय टैन व सनबर्न की समस्या सबसे आम है। साथ ही लोग भी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट के प्रति सजग हो गए हैं। इसलिए वे ऐसे नेचुरल उत्पाद प्रयोग करना चाहते हैं, जिसका कोई साइड इफेक्ट न हो। इसके लिए लोग ऑर्गेनिक फेशियल, ब्लीच, पॉलिशिंग व एल्गी मास्क करा रहे हैं। इसके साथ बाजार में कई तरह के विटामिन क्रीम, मास्क, स्क्रब व जेल भी हैं, जिन्हें आप इस मौसम में प्रयोग कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त गोल्ड फेस वॉश प्रयोग करें, क्योंकि गोल्ड में एंटीएजिंग और एंटीटैन प्रॉपर्टी होती है।
इन्हें भी आजमाएं
गर्मी में घर त्वचा की देखभाल के लिए सुकून ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुधा सिंह कुछ घरेलू नुस्खे बता रही हैं।
- इस मौसम में एलोवेरा त्वचा के लिए सबसे सूदिंग होता है। इसे आप चेहरे पर लगाएं यह त्वचा में पानी की कमी को पूरी करता है।
- खीरे को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धो दें।
- दही, दूध व एक बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट बाद धो दें।
- यदि त्वचा ड्राई है तो स्ट्राबेरी को क्रश करके आधा चम्मच दूध मिलाकर लगाएं और यदि सामान्य है तो आधा चम्मच दही मिलाकर लगाएं।
- यदि चेहरे पर एक्ने हैं तो एलोवेरा में कुछ पत्ती मिंट व तुलसी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
- चेहरे को ठंडक देने के लिए मिंट की पत्ती पीसकर चेहरे पर लगाएं।
- केले को मैश कर आधा चम्मच दही और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
- धूप में बाहर जाते समय सनस्क्रीन का प्रयोग अवश्य करें। सनस्क्रीन में एसपीएफ-15 से अधिक होना चाहिए।
- गर्मियों में चेहरे को दिन में 4-5 बार धोएं।
- चेहरे की क्लीजिंग के लिए आप जो भी प्रोडक्ट चुनें, वे ऑर्गेनिक होने चाहिए।
- टैनिंग होने पर चोकर युक्त आटे में दही का लेप बना कर लगाने से फायदा मिलता है।
- मुलतानी मिट्टी का पैक बनाकर लगाने से भी राहत मिलती है। किसी भी पैक में मुलतानी मिट्टी व दही मिलाकर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है।ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें


chorme


android


ipad


iphone




Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

गर्मियों में हो ऑर्गेनिक उपचार
मेरठ : बढ़ती गर्मी में त्वचा पर सनबर्न, पिंपल्स, एक्ने तथा टैनिंग की समस्या बढ़ने लगी है। त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए इस मौसम में त्वचा की विशेष देखभाल की जरूरत होती है। वैसे भी गर्मियों की धूप त्वचा को झुलसा देती है। सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें त्वचा पर हानिकारक प्रभाव छोड़ती हैं। इसके लिए लोग ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के साथ घरेलू नुस्खे भी अपना रहे हैं।
लॉरिएट ब्यूटी पार्लर की संचालिका नविता जैन बताती हैं कि इस समय टैन व सनबर्न की समस्या सबसे आम है। साथ ही लोग भी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट के प्रति सजग हो गए हैं। इसलिए वे ऐसे नेचुरल उत्पाद प्रयोग करना चाहते हैं, जिसका कोई साइड इफेक्ट न हो। इसके लिए लोग ऑर्गेनिक फेशियल, ब्लीच, पॉलिशिंग व एल्गी मास्क करा रहे हैं। इसके साथ बाजार में कई तरह के विटामिन क्रीम, मास्क, स्क्रब व जेल भी हैं, जिन्हें आप इस मौसम में प्रयोग कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त गोल्ड फेस वॉश प्रयोग करें, क्योंकि गोल्ड में एंटीएजिंग और एंटीटैन प्रॉपर्टी होती है।
इन्हें भी आजमाएं
गर्मी में घर त्वचा की देखभाल के लिए सुकून ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुधा सिंह कुछ घरेलू नुस्खे बता रही हैं।
– इस मौसम में एलोवेरा त्वचा के लिए सबसे सूदिंग होता है। इसे आप चेहरे पर लगाएं यह त्वचा में पानी की कमी को पूरी करता है।
– खीरे को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धो दें।
– दही, दूध व एक बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट बाद धो दें।
– यदि त्वचा ड्राई है तो स्ट्राबेरी को क्रश करके आधा चम्मच दूध मिलाकर लगाएं और यदि सामान्य है तो आधा चम्मच दही मिलाकर लगाएं।
– यदि चेहरे पर एक्ने हैं तो एलोवेरा में कुछ पत्ती मिंट व तुलसी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
– चेहरे को ठंडक देने के लिए मिंट की पत्ती पीसकर चेहरे पर लगाएं।
– केले को मैश कर आधा चम्मच दही और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
– धूप में बाहर जाते समय सनस्क्रीन का प्रयोग अवश्य करें। सनस्क्रीन में एसपीएफ-15 से अधिक होना चाहिए।
– गर्मियों में चेहरे को दिन में 4-5 बार धोएं।
– चेहरे की क्लीजिंग के लिए आप जो भी प्रोडक्ट चुनें, वे ऑर्गेनिक होने चाहिए।
– टैनिंग होने पर चोकर युक्त आटे में दही का लेप बना कर लगाने से फायदा मिलता है।
– मुलतानी मिट्टी का पैक बनाकर लगाने से भी राहत मिलती है। किसी भी पैक में मुलतानी मिट्टी व दही मिलाकर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

CLICK HERE FOR FULL NEWSगर्मियों में हो ऑर्गेनिक उपचार

No comments:

Post a Comment

//