जेएनएन, आगरा: मलपुरा के गांव सिरौली में सोमवार को खेत पर कब्जे और उसे जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी डंडे चलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं खेरा राठौर में राशन की दुकान के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
मलपुरा प्रतिनिधि के अनुसार सिरौली के नगला सत्ता निवासी बच्चू सिंह के बड़े भाई हाकिम की पुत्री वीरमती ने अपने हिस्से का पौने तीन बीघा खेत सुषमा निवासी बसैरी चाहर को बेच दिया था। सुषमा द्वारा खेत पर कब्जा न कर पाने के कारण वीरमती ने खेत की कीमत दस लाख रुपये बढ़ाकर बमरौली निवासी बनवारी सिंह से सौदा कर दिया। बच्चू सिंह उक्त सौदे का विरोध कर रहे थे। सोमवार सुबह बनवारी ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचा तो बच्चू सिंह के परिवार के लोग वहां पहुंचकर खेत जोतने का विरोध करने लगे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद लाठी-डंडे के साथ गोलियां चलनी शुरू हो गई। इसी दौरान बनवारी पक्ष के लोगों ने बच्चू सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। दोनों ओर से गोलियां चलने से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। फायरिंग में बच्चू सिंह, जलदेवी ,रामू समेत पांच लोग घायल हो गए। फोर्स मौके पर पहुंच गया, घायलों को हॉस्पिटल भेजा। जहां गंभीर घायल बच्चू सिंह ने दम तोड़ दिया। एसओ मलपुरा सीपी सिंह ने बताया मृतक के पुत्र राजू ने बनवारी समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी बनवारी और देशराज को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं बाह प्रतिनिधि के अनुसार खेरा राठौर के गांव में कासगंज में सुनील को विरोधी पक्ष के लोगों ने राशन की दुकान के कोटे के विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया। बताते हैं सुनील के बाबा के नाम राशन की दुकान को विरोधी पक्ष के लोगों ने निलंबित करा दिया था। जिसे सुनील ने कोर्ट की शरण लेकर बहाल करा लिया। इसे लेकर दूसरे पक्ष रंजिश मान बैठा। सोमवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उनके बीच विवाद और मारपीट हो गई। दूसरे पक्ष ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। संघर्ष में दोनों पक्ष के कई अन्य लोग भी घायल हो गए। ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
जेएनएन, आगरा: मलपुरा के गांव सिरौली में सोमवार को खेत पर कब्जे और उसे जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी डंडे चलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं खेरा राठौर में राशन की दुकान के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
मलपुरा प्रतिनिधि के अनुसार सिरौली के नगला सत्ता निवासी बच्चू सिंह के बड़े भाई हाकिम की पुत्री वीरमती ने अपने हिस्से का पौने तीन बीघा खेत सुषमा निवासी बसैरी चाहर को बेच दिया था। सुषमा द्वारा खेत पर कब्जा न कर पाने के कारण वीरमती ने खेत की कीमत दस लाख रुपये बढ़ाकर बमरौली निवासी बनवारी सिंह से सौदा कर दिया। बच्चू सिंह उक्त सौदे का विरोध कर रहे थे। सोमवार सुबह बनवारी ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचा तो बच्चू सिंह के परिवार के लोग वहां पहुंचकर खेत जोतने का विरोध करने लगे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद लाठी-डंडे के साथ गोलियां चलनी शुरू हो गई। इसी दौरान बनवारी पक्ष के लोगों ने बच्चू सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। दोनों ओर से गोलियां चलने से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। फायरिंग में बच्चू सिंह, जलदेवी ,रामू समेत पांच लोग घायल हो गए। फोर्स मौके पर पहुंच गया, घायलों को हॉस्पिटल भेजा। जहां गंभीर घायल बच्चू सिंह ने दम तोड़ दिया। एसओ मलपुरा सीपी सिंह ने बताया मृतक के पुत्र राजू ने बनवारी समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी बनवारी और देशराज को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं बाह प्रतिनिधि के अनुसार खेरा राठौर के गांव में कासगंज में सुनील को विरोधी पक्ष के लोगों ने राशन की दुकान के कोटे के विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया। बताते हैं सुनील के बाबा के नाम राशन की दुकान को विरोधी पक्ष के लोगों ने निलंबित करा दिया था। जिसे सुनील ने कोर्ट की शरण लेकर बहाल करा लिया। इसे लेकर दूसरे पक्ष रंजिश मान बैठा। सोमवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उनके बीच विवाद और मारपीट हो गई। दूसरे पक्ष ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। संघर्ष में दोनों पक्ष के कई अन्य लोग भी घायल हो गए।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया
जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें
chorme
android
ipad
iphone
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)
CLICK HERE FOR FULL NEWSखेत पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत
No comments:
Post a Comment